मऊ, जून 13 -- मऊ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों एवं 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का सम्मान समारोह गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएं 21 हजार का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पाकर चहक उठे। वहीं 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को खिलाड़ियों को 15 हजार का चेक, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामविलास चौहान एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 12-12 मेधावी छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार का चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया। इस दौरान उन्होंने 68वीं राष...