जामताड़ा, सितम्बर 16 -- 21 सितंबर से दुमका संसदीय क्षेत्र में होगा खेल महोत्सव का आगाज:प्रदीप वर्मा जामताड़ा,प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर सोमवार को न्यू टाउन स्थित प्रभात इन में भाजपा की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा मौजूद रहे। इससे पूर्व सांसद खेल महोत्सव को लेकर पोस्टर लांच किया गया। मौके पर सांसद प्रदीप वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने खेलों को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए एक अनुकूल ईको सिस्टम तैयार किया है। इसी कड़ी में सांसदों को अपने-अपने संस...