बलरामपुर, अगस्त 26 -- खाद का संकट बलरामपुर, संवाददाता। जिले में यूरिया वितरण में आ रही शिकायताओं के मद्देनजर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। चार उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 21 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। साथ ही 17 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएम ने जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने की बात कही है। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि यूरिया उर्वरक आपूर्ति श्रृंखला एवं वितरण प्रबंधन सहित प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन सघन निगरानी कर रहा है। किसानों को मांग के अनुसार निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले वर्ष खरीफ सीजन में 25 अगस्त तक जिले में 35356.66 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 35392.04 एमटी उर्वरक वितरण किया जा चुका है।...