पीलीभीत, अगस्त 29 -- पूरनपुर। तहसील सभागार में अनावासीय एवं आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। अधिकारियों ने बताया कि पुराने बने आवास से लेकर कोतवाली रोड तक स्थित सभी भवनों का ध्वस्तीकरण नियमानुसार किया जाएगा। नीलामी में कुल 104 प्रतिभागियों ने 20-20 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा कर हिस्सा लिया। प्रशासन द्वारा निर्धारित सरकारी दर 12. 60 लाख रुपये रखी गई थी, जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी अलग है।बोली की शुरुआत 13 लाख रुपये से शुरू की गई और प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक वोली लगाई। इस नीलामी में मोहम्मद आशिक ने 21 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर सफलता हासिल की। इस दौरान नीलामी प्रक्रिया में एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...