मुंगेर, दिसम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। आगामी 21 दिसंबर को नगर के कन्या मध्य विद्यालय में बिहार पेंशनर समाज की हवेली खड़गपुर शाखा की ओर से सभी पेंशनधारियों की आमसभा आयोजित की जाएगी। आमसभा में पेंशनरों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। हवेली खड़गपुर शाखा के सभापति विष्णुदेव सिंह ने सूचना जारी करते हुए बताता कि जिला पेंशनर समाज के निर्देशानुसार आमसभा होगी। जिसमें पेंशनरों की समस्याओं, अधिकारों एवं लंबित मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमसभा में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही बिहार पेंशनर समाज के पेंशनधारियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित समय पर उपस...