कुशीनगर, जून 16 -- कुशीनगर। 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत रविवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 जून 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह का शुभारंभ सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल व उपाध्यक्ष बीज विकास निगम राजेश्वर सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद, तहसील व ब्लाक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। योग सप्ताह के उद्घाटन का कार्यक्रम जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम रविन्द्रनगर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। सदर विधायक मनीष जायसवाल व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने योग कर निरोग व स्वस्थ रहने का संदेश दिया। योगाभ्यास के दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य जीवन के लिये योग अपनाने पर बल दिया गया। योग प्रशिक्षक ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। विधायक ने बताया कि 2...