पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड स्थित राजकीय हाईस्कूल बड़ालू की 21 जरूरतमंद मेधावी छात्राओं को लालमणि भट्ट और धाना देवी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। सोमवार को विद्यालय में महेश चंद्र मखौलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को पांच-पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालनकर्ता पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद पाठक ने कहा कि रई नेड़ा के तुलसीदत्त भट्ट ने अपने पिता लालमणि भट्ट और माता धाना देवी की स्मृति में जरूरतमंद छात्राओं की मदद को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति शुरू की है। उन्होंने भट्ट की पहल की सराहना कर छात्राओं से मेहनत और लगन से पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए कहा। पर्वतारोही वासु पांडेय और पवन ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा की ...