सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के स्कूलों में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ' योग संगम के रुप में 21 जून को मनाया जाएगा। इसमें आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है, जो आईडीवाई पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ' एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग है। योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक वरवडे ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिदेश से डीएम, डीईओ, एसएसए डीपीओ समेत विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि 21 जून को प्रात: 06:30 बजे से 07:45 बजे तक योग संगम दिवस मनाने के लिए स्कूल खोलना एवं कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं व अभिभावकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराना ...