चम्पावत, सितम्बर 18 -- चम्पावत। चम्पावत में 21 सितंबर को यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दाये में निषेधाज्ञा लागू होगी। परीक्षा के लिए चम्पावत में सात केंद्र बनाए गए हैं। एसडीएम अनुराग आर्या ने बताया कि यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा 21 सितंबर को होगी। उन्होंने बताया कि चम्पावत जिला मुख्यालय में नवोदय विद्यालय, जीजीआईसी, जीआईसी, मल्लिकार्जुन, होली विजडम, यूनिवर्सल और विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...