लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ओर से ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह वृहद स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी करें। ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से बने अमृत सरोवर, खेल मैदान, ओपन जिम, स्टेडियम, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। वहीं योग दिवस के मौके पर ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...