मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरडी एंड डीजे कालेज, मुंगेर और नैक, मुंगेर विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 सितंबर, 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला आरडी एंड डीजे कालेज सभागार में आयोजित होगी। शनिवार को कार्यशाला की विवरणिका का भव्य विमोचन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय होगा, अवेयरनेस ऑन नैक एक्रीडिटेशन अर्थात नैक मूल्यांकन पर जागरूकता। जिसका उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों को नैक मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जागरूक करना, उन्हें सही दिशा-निर्देश देना और उनके आत्म मूल्यांकन (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट - एसएसआर रिपोर्ट ) को कुशलतापूर्वक तैयार करने में सहायता प्रदान करना है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजय कुमार रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. कामेश्वर झा (उपाध्यक्ष रूस...