मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक, विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा लिखित (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन 17 से 19 जुलाई तक मुजफ्फरपुर जिले के 21 परीक्षा केद्रों पर होगा। प्रथम पाली की परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1 से 2 बजे अपराह्न तक होगी। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। मंगलवार को अधिकारी द्वय ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की। बताया गया कि कदाचार करते पकड़े जाने पर इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग ल...