सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के 138 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 21 आंगनबाड़ी केंद्रों भूमि हीम एवं भवन विहिन हैं। इस कारण इन 21 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रतिनियुक्त सेविकाओं के निजी आवास पर चल रहा है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के अधिकांशतः, परिवार के बच्चे सेविकाओं के नीजी आवास पर चलने वाले, आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे है। इस देखते हुए सांसद प्रतिनिधि रवीन्द्र कुमार से डीएम को पत्र देकर भूमिहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल उस गांव में संचालित प्राइमरी स्कूलों में शिफ्ट करने की मांग की गयी है। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को सरकार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार, फल, अण्डा, दूध समेत पाठ्य सामग्री मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...