नई दिल्ली, मई 29 -- Uber ने हाल ही में एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यूजर्स अब अपने Uber ऐप से दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा Open Network for Digital Commerce (ONDC) के साथ साझेदारी के तहत शुरू की गई है। ONDC एक सरकारी पहल है, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स जैसे Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) और प्राइवेट मोबिलिटी सॉल्यूशन्स जैसे Uber को एक स्टैंडर्डाइज़्ड प्रोटोकॉल के ज़रिए जोड़ती है। यह सुविधा अभी दिल्ली-NCR में उपलब्ध है, और जल्द ही इसे देश के अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा। Uber के इस कदम से पहले इसके प्रतिद्वंद्वी Rapido ने भी ONDC के साथ साझेदारी कर दिल्ली और चेन्नई में मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की थी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Uber से दिल्ली मेट्रो टिकट कैसे बुक करें, इसके स्टेप्स क्य...