नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Yes Bank Share Price: 19 जुलाई को यस बैंक ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। तब से अबतक इस प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत गिरावट आ चुकी है। मौजूदा समय में इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव मूविंग एव्रेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। जोकि कमजोर ट्रेंड को दर्शाता है। 13 अगस्त 2024 को यस बैंक के शेयरों का भाव 25.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2025 का साल भी यस बैंक के निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान यह स्टॉक संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया है। बता दें, यस बैंक के शेयर इस समय 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एव्रेज से नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को यस बैंक के शेयरों का भाव 18.78 रुपये ...