नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक मर्करी ईवी टेक (Mercury Ev-Tech) के शेयरों में आज करीब 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस ईवी स्टॉक का भाव 50 रुपये से कम का है। शेयरों में हलचल ऐसे समय में देखने को मिली है जब कंपनी ने एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख को ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि 15 दिसंबर को एजीएम है। बीएसई में आज मर्करी ईवी टेक के शेयर बीएसई में 37.25 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 44.10 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। बता दें, पिछले हफ्ते कंपनी ने दी जानकारी में बताया था की गुजरात के पोरबंदर में नया शो रूम खोला था। यह भी पढ़ें- 6% चढ़ा यह बैंक का शेयर, Rs.200 के पार पहुंचा भाव, एक्सपर्ट की क्या है राय?कंपनी आर्थिक स्थिति कैसी? एक्...