किशनगंज, जनवरी 1 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता बुधवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं बटालियन के गुप्त विभाग ने गलगलिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद की है। इस दौरान दो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के गुप्त विभाग को सूचना मिली थी कि बिहार-बंगाल सीमांत क्षेत्र में गलगलिया चेकपोस्ट के समीप एनएच-327ई के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही एसएसबी ने गलगलिया पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद दोनों बलों द्वारा संयुक्त रूप से चेकपोस्ट के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया। संदेह के आधार ...