रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। एनडीपीएस मामले के विशेष न्यायाधीश कुलदीप की अदालत ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करी मामले में ट्रायल फेस कर रहे अभियुक्त ट्रक चालक अभिषेक कुमार उर्फ अवषेक तथा विवेक कुमार को दोषी करार दिया है। साथ ही सजा की बिंदू पर सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। एनसीबी के विशेष लोक अभियोजक कुमार वशिष्ठ प्रसाद ने बताया कि 18 मई 2022 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जमशेदपुर की टीम ने नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास देर रात ट्रक में छापेमारी कर अभियुक्तों के पास से 204 किलो गांजा पकड़ा गया था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था, तब से ही जेल में है। अभियोजन की ओर से छह गवाहों को पेश किया है। सुनवाई के दौरान अभियुक्तों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेल से अदालत में पेश किया गया था।

ह...