मुजफ्फरपुर, जून 16 -- साहेबगंज। राजेपुर नवादा मार्ग में पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर घर से 2027 लीटर विदेशी शराब और बाइक बरामद कह है। छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर भाग निकला। शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख से अधिक आंकी जा रही है। थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सन्नी कुमार के घर में विदेशी शराब की खेप मंगाकर रखी गई है, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। विभिन्न ब्रांडों के लगभग 2027 लीटर विदेशी शराब और बाइक जब्त की गई। मामले में सन्नी कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...