पटना, सितम्बर 16 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है। मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का अब पांच अक्टूबर तक पंजीयन होगा। इससे पहले 15 सितंबर पंजीयन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। बिहार बोर्ड के निर्देश के अनुसार पंजीयन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क तीन अक्टूबर तक जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा होगा उनका ऑनलाइन पंजीयन पांच अक्टूबर तक भरा जाएगा। किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन पंजीयन छूट गया है, तो वे पांच अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीयन भर सकते हैं। समिति ने कहा है कि फॉर्म में दी गई जानकारी के अनुसार ही विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरना है। इसमें सतर्कता जरूरी है। पंजीयन कराने वाले विद्यार्थी की न्यू...