नई दिल्ली, जून 6 -- भारत में जातिगत गणना के साथ 16वीं जनगणना 2027 में होगी। इसमें लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्रों के लिए संदर्भ तिथि एक अक्टूबर, 2026 को होगी, जबकि बाकी देश में इस प्रक्रिया की संदर्भ तिथि एक मार्च, 2027 से होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया, ''जातिगत गणना के साथ-साथ जनगणना-2027 को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।'' यह जनगणना 16 वर्षों के अंतराल के बाद होगी। भारत सरकार ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण स्कूली शिक्षा में आए व्यवधान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि जनगणना को पहले आयोजित करने से प्राथमिक शिक्षा में भारी व्यवधान हो सकता था, इसलिए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्...