काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया। रविवार को डॉक्टर लाइन स्थित गौड़ सभा भवन में एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, महानगर अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विचार गोष्ठी एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्थापना काल से लेकर आज तक देश को आज़ादी दिलाने, संविधान की रक्षा करने एवं सामाजिक न्याय को सशक्त करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। कांग्रेस की विचारधारा आज भी गरीब, किसान, मजदूर, युवा एवं अल्पसंख्यकों की सशक्त आवाज़ है। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज...