नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Venus Transit : ज्योतिषशास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख, सौंदर्य, प्रेम, आकर्षण, धन और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है। जब कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होता है, तो व्यक्ति के जीवन में खुशहाली, वैभव और तरक्की आती है। 2026 में सबसे पहले शुक्र का राशि परिवर्तन होगा। 13 जनवरी को शुक्र अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। इस दिन शुक्र धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं, शुक्र गोचर से किन राशियों को होगा लाभ- वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का यह राशि परिवर्तन काफी अहम माना जा रहा है। शुक्र आपकी कुंडली में लग्न भाव और छठे भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके...