हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 12 -- बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई शहरों में हवाई सेवा की सुविधा देने की योजना पर काम चल रहा है। इस बीच, सरकार की उत्तर बिहार में 2026 से एक और एयरपोर्ट शुरू करने की योजना है। मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट से अगले साल विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यह घोषणा की। सम्राट गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित प्रोफेशनल मीट में शिरकत करने मुजफ्फरपुर पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में कई हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से अगले साल उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। जरूरत पड़ने पर रनवे का भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। यह भी पढ़ें- बिहार में 15 एयरपोर्ट...