नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- शनि को कर्मफलदाता और न्यायप्रिय ग्रह माना गया है। शनि की चाल धीमी होती है, लेकिन इसका प्रभाव गहरा और लंबे समय तक रहने वाला होता है। नया साल 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है और ज्योतिषीय दृष्टि से यह साल शनि के कारण बेहद खास रहने वाला है। साल 2026 में शनि देव राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, लेकिन उनकी चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस वर्ष शनि तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। शनि का नक्षत्र बदलना भी उतना ही महत्वपूर्ण माना जाता है जितना कि राशि परिवर्तन, क्योंकि नक्षत्र गोचर से व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा में बड़ा बदलाव आ सकता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, साल 2026 में शनि देव तीन बार नक्षत्र बदलेंगे। पहला नक्षत्र परिवर्तन 20 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर होगा। इस दिन शनि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करें...