नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Vivah Shubh Muhurat: साल 2026 की शुरुआत शुभ कार्यों के लिहाज से थोड़ी धीमी होगी, क्योंकि जनवरी में एक तरफ खरमास रहेगा और दूसरी तरफ शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे। यही वजह है कि साल के पहले पूरे महीने में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं मिलेगा। लेकिन फरवरी के आते ही विवाह का शुभ मौसम फिर से शुरू होगा। पंचांग के अनुसार साल 2026 में कुल 59 शुभ विवाह मुहूर्त रहेंगे। हालांकि बीच-बीच में कई ऐसे समय भी आएंगे जब खरमास, शुक्र अस्त, होलाष्टक और चातुर्मास की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे।कब से शुरू होंगे 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त? जनवरी 2026 पूरा महीना शादियों के लिए वर्जित रहेगा। पहला विवाह मुहूर्त 5 फरवरी 2026 को पड़ेगा। साल का अंतिम मुहूर्त 6 दिसंबर 2026 को रहेगा। 2026 में कुल शुभ विवाह तिथियां - 592026 के शुभ विवाह मुहूर्त फरवरी- 5, ...