नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- एयरटेल से लेकर स्टेट बैंक तक 10 स्टॉक्स नए साल 2026 में धुरंधर साबित हो सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2026 के लिए 10 ऐसे शेयर आइडियाज की पहचान की है, जिनमें से प्रत्येक को स्पष्ट कमाई की उम्मीद और मूल्यांकन सुविधा का समर्थन प्राप्त है। देखें कौन और क्यों? MOSL का मानना है कि आने वाला वर्ष 2026 उन्मादी तेजी के बजाय कंपनियों की कमाई में सुधार और स्थिर विकास से परिभाषित होगा। ब्रोकरेज ने कहा है कि ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितताओं, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और मंद कमाई गति के बावजूद निफ्टी ने 2025 में लगभग 10% की बढ़त के साथ समापन किया। इसने वित्त वर्ष 2026 में कॉर्पोरेट कमाई वृद्धि के 9% पर लौटने की उम्मीद जताई है, जो घरेलू नीतिगत स्थिरता, आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती और निजी पूंजीगत...