नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- ज्योतिषशास्त्र में शनि और राहु को विशेष स्थान प्राप्त है। राहु और शनि के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति भयभीत रहता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि राहु और शनि सिर्फ अशुभ फल देते हैं। राहु और शनि शुभ फल भी देते हैं। राहु और शनि के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। साल 2026 में शनि मीन राशि में ही रहेंगे और राहु कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार 2026 में कुछ राशि वालों पर शनि और राहु की विशेष कृपा रहेगी। आइए जानते हैं, किन राशि वालों पर 2026 में रहेगी शनि और राहु की विशेष कृपा- मिथुन राशि- मिथुन राशि पर 2026 में शनि और राहु की विशेष कृपा रहेगी। शनि कर्म भाव से आपको मेहनत, नेतृत्व क्षमता और करियर में मजबूत पकड़ देंगे, जबकि राहु अष्टम भाव से छुपे हुए लाभ और नए अवसर देंगे। नौकरीपेश...