नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 में शनि राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। शनि का अगला राशि परिवर्तन 2027 में होगा। इस समय मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। 2026 में भी इन 3 राशियों यानी मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण रहेगा, कुंभ राशि पर अंतिम चरण और मीन राशि पर साढ़ेसाती का मध्य चरण रहेगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती लगने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं, शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए क्या करें-हनुमान जी की पूजा- शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए कुछ आसान, प्रभावी और प्राचीन उपाय बताए गए हैं, जिन्हें नियमित रूप स...