मुंगेर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन अब मालदा से किऊल रेलखंड की स्पीड 110 की जगह 130 करने की कवायद तेज कर दी है। छठ पर्व के बाद भागलपुर किऊल रेलखंड के बीच जहां सबवे निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा, वहीं वर्तमान में जर्जर रेल पटरी और जर्जर स्लीपर बदलने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी शूुरूआत जमालपुर स्टेशन लाइन नंबर तीन से किया गया है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो रेल प्रशासन के अनुसार मार्च 2026 के पहले ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी जाएगी। फिलहाल भागलपुर किऊल और जमालपुर के बीच करीब 128 मालगाड़ी व सवारी गाड़ियां चलती है। जगह जगह कॉशन रहने और सबवे निर्माण नहीं होने के कारण ट्रेनों की स्पीड मात्र 110 तक सीमित है। जबकि वर्तमान में हाई स्पीड की ट्रेनों वाली ट्रेनों में दो राजधानी एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्...