नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अंक ज्योतिष के अनुसार आने वाला साल 2026 कई लोगों के लिए नई उम्मीदें, बदलाव और तरक्की लेकर आने वाला है। हर साल की ऊर्जा उसके अंतिम योग यानी कुल अंक पर आधारित होती है। 2026 को जोड़ने पर योग बनता है (2+0+2+6 = 10- 1 नंबर)। साल 2026 का स्वामी अंक 1 (सूर्य) माना जाएगा। सूर्य नेतृत्व, आत्मविश्वास, सफलता और प्रतिष्ठा का प्रतीक है। ऐसे में यह वर्ष उन मूलांक वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है, जिनका अंक सूर्य या सूर्य-संबंधी उर्जा के साथ तालमेल रखता है। आइए जानते हैं, साल 2026 किन मूलांक वालों के लिए रहेगा शुभ- मूलांक 1- 2026 आपका साल माना जा रहा है। नौकरी में प्रमोशन, बिज़नेस में विस्तार, नई ज़िम्मेदारियाँ और सामाजिक पहचान बढ़ेगी। नेतृत्व क्षमता चरम पर रहेगी। किसी बड़े सपने की शुरुआत के लिए भी समय शुभ रहेगा। मूलांक 3- ग्...