नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नववर्ष 2026 को लेकर हर किसी के मन में कई सवाल हैं- करियर आगे बढ़ेगा या नहीं, पैसा रुकेगा या बढ़ेगा, रिश्तों में सुकून रहेगा या उलझनें आएंगी। हर कोई चाहता है कि नववर्ष मंगलमय हो, जीवन में नई उम्मीदें जगे और पुराने तनाव पीछे छूट जाएं। ज्योतिष के अनुसार नया साल ग्रहों की चाल के साथ कई बदलाव और नए अवसर लेकर आ रहा है। कहीं तरक्की के योग बन रहे हैं तो कहीं धैर्य और समझदारी की परीक्षा होगी। ऐसे में जानना जरूरी है कि 2026 आपके लिए क्या संकेत दे रहा है- किस राशि के लिए यह साल खुशियों भरा रहेगा और किन लोगों को संभलकर कदम रखने की जरूरत होगी। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक नया साल आपके जीवन को किस दिशा में ले जा सकता है. मेष राशि- 2026 मेष राशि वालों के लिए मेहनत, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने का साल रहेगा। करियर में नए मौक...