नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Dividend Stock: इस हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में पेज इंडस्ट्रीज भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि बीते एक साल में इस स्टॉक ने कितना रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहलेकिस दिन है रिकॉर्ड डेट पेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 13 अगस्त की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया हुआ है। बता दें, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक में नाम खंगालती है। जिनका नाम रिकॉर्ड बुक में उस दिन रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।...