नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय टू-व्हीलर बाजार की रीढ़ मानी जाने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट ने साल 2025 में जबरदस्त हलचल मचाई। इस साल कंपनियों ने सिर्फ माइलेज ही नहीं, बल्कि डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी पर भी खास ध्यान दिया। कुछ नई बाइक्स लॉन्च हुईं तो कुछ पॉपुलर मॉडल्स को फ्रेश अपडेट्स मिले। जैसे-जैसे 2025 खत्म होने की ओर है, आइए 2025 में भारत में लॉन्च हुई टॉप-5 सबसे शानदार कम्यूटर मोटरसाइकिल्स पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 35 लाख से ज्यादा सेल, भारत में सालों से सुपरहिट मारुति की ये 3 कारें1- हीरो ग्लेमर X 125 हीरो ग्लेमर X 125 (Hero Glamour X 125) ने 125cc सेगमेंट में नया जोश भर दिया है। यह बाइक कम्यूटर और स्पोर्टी डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इस बाइक में 124.7cc सिंगल-सिलेंडर का इंजन मिलता है, जो 11.34 bhp की प...