नई दिल्ली, जनवरी 22 -- ऑस्कर्स 2026 की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान हो चुका है। इस लिस्ट में हॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर फिल्म सिनर्स ने इतिहास रच दिया है। फिल्म का नॉमिनेशन 16 अलग-अलग कैटिगरी में हुआ है। आज से पहले इतनी ज्यादा कैटिगरी में किसी भी फिल्म का नॉमिनेशन नहीं हुआ था। सिनर्स साल 2025 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भारत में भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में भी अच्छी-खासी कमाई की थी।इन तीन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड सिनर्स ने नॉमिनेशन के मामले में तीन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। साल 1950 में रिलीज हुई फिल्म ऑल अबाउट ईव, 1997 में आई टाइटैनिक और 2016 में आई ला ला लैंड के पास अबतक सबसे ज्यादा कैटिगरीज में नॉमिनेट होने का खिताब था। तीनों फिल्में 14 कैटिगरीज में नॉमिनेट हुई थीं।सिनर्स किन-किन कैटिगरीज में हुई नॉमिनेट सिनर्स बेस्ट पिक्चर, बेस्ट ...