नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- भारत में कार बाजार इस समय फुल स्पीड में दौड़ रहा है। अक्टूबर 2025 से ही कारों की बिक्री में चाहे वह डीलरों को भेजी जाने वाली थोक बिक्री (व्होलसेल) हो या ग्राहकों तक पहुंचने वाली रिटेल लगातार तेज होती जा रही है। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि यह मजबूत रुझान नए साल में भी जारी रहेगा और 2025 कार बिक्री के लिहाज से एक रिकॉर्ड साल बन सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को सिर्फ Rs.5.71 लाख में मिल रहा बेस मॉडल2025 में रिकॉर्ड रिटेल बिक्री का अनुमान इंडस्ट्री अनुमानों के मुताबिक, भारत में 2025 के अंत तक करीब 46 लाख कारों की रिटेल बिक्री हो सकती है। यह आंकड़ा 2024 के 41.2 लाख यूनिट्स की तुलना में करीब 10.5 फीसदी ज्यादा है, यानी साल-दर...