नई दिल्ली, अगस्त 17 -- टाटा ग्रुप (Tata Group) की चर्चित कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस शेयरों के लिए यह साल बहुत बुरा साबित हुआ है। 2008 के बाद पहली बार किसी साल में टीसीएस के शेयरों में इतनी गिरावट देखने को मिली है। 2025 में टीसीएस का मार्केट कैप 5.66 लाख करोड़ रुपये गिर चुका है। कंपनी का शेयर अपने उच्चतम स्तर 4585.90 रुपये से 34 प्रतिशत टूट चुका है। 17 साल पहले टीसीएस का शेयर 55 प्रतिशत लुढ़क गया था। बता दें, इस साल टीसीएस (Tata Consultancy Services) के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह भी पढ़ें- दहाड़ रहा है यह चर्चित डिफेंस स्टॉक, 5 महीने में 78% चढ़ा भाव, आपका है दांव?क्यों टूट रहा है टाटा का चर्चित शेयर टीसीएस के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह कमजोर डिमांड, एआई की वजह से होने वाले उथल-पुथल और पहली ति...