नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Multibagger Stock: शेयर बाजार में उतार और चढ़ाव के बीच एक कंपनी है जिसने निवेशकों को 2025 में निराश नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International) की। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल 85 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में आज गुरुवार को यह स्टॉक 5916.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 6098 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। बता दें, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल का 52 वीक हाई 6169.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3183.20 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 31000 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- IPO से पहले झुनझुनवाला परिवार ने इस कंपनी में किया Rs.100 का निवेशइस साल दिया है 85 प्रतिशत का रिटर्न नवीन फ्लोरिन के शेयरो...