चतरा, दिसम्बर 23 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि टंडवा में एनटीपीसी के पॉवर प्लांट लगने के बाद चतरा जिला के लोग अनवरत बिजली मिलने के सपनों से काफी आनंदित थे। लंबे अर्से के बाद बनकर तैयार एनटीपीसी के चिमनी से जब धुंआ निकला तो स्थानीय लोग खुशी से झूम उठे थे, परंतु जब बिजली की सप्लाई चालू हुई तो उत्पादित क्षेत्र को मुफ्त बिजली देने की जगह उसे वंचित कर दिया गया। टंडवा के बिजली से आज दिल्ली रौशन हो रहा और यहां के गांव में आज भी हजारीबाग से बिजली की आपूर्ति की जाती है। लंबी दूरी और आये दिन के फाल्ट के साथ लोग लो वोल्टेज से परेशान है। एनटीपीसी बिजली देने की जगह सोलर लैंप लगा कर चौक चौराहे को खानापूर्ति कर रही है। जबकि टंडवा के चिमनी से निकलने वाले धुंआ और जहरीले फलाई ऐश से जिलेवासी काफी प्रभावित है। यहां के लोगों को 2025 में जिरो कट बिजली मिलने के सपने...