कोडरमा, दिसम्बर 15 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। साल 2025 अपने समाप्ति की अंतिम पड़ाव पर है। यह साल प्रखंडवासियों के लिए कई उतार व चढ़ाव का रहा है। कई विकास के कार्य धरातल पर उतारे गये हैं। इसमें सबसे प्रमुख कार्य पर्यटन क्षेत्र में देखने को मिला। एनएच-20 के बगल उरवां स्थित झील रेस्टोरेंट के पास करीब 2 करोड़ 38 लाख की लागत से बना एडवेंचर पार्क, लो इस बार नये साल में लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र होगा। जिसे जिलेवासियों के लिए बड़ा सौगात के रूप में देखा जा रहा है। इसका उदघाटन 27 अगस्त 2025 को झारखंडसरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया था। इसके अलावे केंद्र सरकार द्वारा करीब 38 करोड़ का आवंटन पर्यटन विभाग को दिया गया है, जिसके तहत भी पर्यटन क्षेत्र में कई वकास कार्य किये जायेंगे। वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो करोड़ों ...