मंदसौर, जनवरी 1 -- मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। एक व्यापारी ने घर में घुसकर एक जौहरी और उसकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय घटी जब जौहरी दंपति खुशी के माहौल में 2025 को विदाई देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में एक व्यापारी ने वित्तीय लेन-देन को लेकर एक जौहरी और उसकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे गोल चौराहा इलाके में स्थित एक घर में घटी, जब दंपति खुशी के माहौल में 2025 को विदाई देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने पत्रकारों को बताया कि नव वर्ष का जश्न उस समय त्रासद...