नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन तकनीकें मजबूत होती जा रही हैं, लोगों की नौकरी को लेकर चिंता भी बढ़ रही है। अब ऐसा लगता है कि "काम छोड़ो मशीन हो जाओ" अब ये सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत बनने लग रही है। Massachusetts Institute of Technology (MIT) और Oak Ridge National Laboratory की हालिया स्टडी में पाया गया है कि अमेरिका की करीब 12 % नौकरियां यानी करोड़ों काम आज की AI क्षमताओं से पहले ही ऑटोमेशन के तहत शुरू हो चुकी हैं। विशेष रूप से Finance Sector (वित्त), स्वास्थ्य सेवा (Healthcare) और प्रोफेशनल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स में जोखिम ज्यादा है। रिपोर्ट में दिखाया गया है कि हर साल लगभग 1.2 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी उन कामों पर खर्च होती थी, जो अब बॉट्स या AI टूल से की जा सकती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है क...