नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Ashok Leyland Ltd Share Price: आज सोमवार को ऑटो स्टॉक अशोक लेलैंड के शेयरों में 2 प्रतिशत तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 177.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले अशोक लेलैंड के शेयर 174.25 रुपये के लेवल पर खुले थे। बता दें, शेयरों के प्रदर्शन के लिहाज के अशोक लेलैंड के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। पिछले 10 सालों में यह अबतक का सबसे बेहतक साल कंपनी के निवेशकों के लिए साबित हुआ है। इस ऑटो स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। यह भी पढ़ें- इन 3 रेलवे स्टॉक्स को खरीदने की आज होड़, 19% उछला तक भाव1 साल में 63% की तेजी अशोक लेलैंड के शेयरों की कीमतों में बीते तीन महीने के दौरान 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2025 में यह ऑटो स्टॉक 59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरा...