नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- इस साल कई धाकड़ कंपनियों के आईपीओ ने दस्तक दी। लेकिन जिस एक आईपीओ ने सभी को पछाड़ दिया वह Stallion India है। कंपनी ने इस साल लिस्ट हुए सभी आईपीओ की तुलना में अबतक सबसे अधिक रिटर्न दिया है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की अब भी खरीदारी हो रही है।कितना दिया है रिटर्न? Stallion India की लिस्टिंग बीएसई में 33 प्रतिशत के प्रीमियम के सात 120 रुपये पर हुई थी। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद यह स्टॉक बीएसई में 221.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये था। उसकी तुलना में अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 146 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 424.20 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 59.91 रुपये है। पिछले एक महीने मे...