पटना, सितम्बर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है। घटक दलों बीजेपी, जेडीयू, लोजपा(रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा(आरएलएम) और जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के बीच सीट शेयरिंग कोई फार्मूला अभी सामने नहीं आया है। इस बीच चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती का एक खास सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है जिसकी सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है। रविवार को जमुई के सांसद अरुण भारती ने एक पोस्ट डाला जिसमें 2020 की याद दिलाई जब उनकी पार्टी बिहार में अकेले लड़ गई। सीट बंटवारे के बीच अंदरुनी मंथन के बीच लोजपा प्रभारी की हैसियत से अरुण भारती का यह पोस्ट सामान्य उद्गार नहीं है। अरुण भारती ने यह भी जताया है कि 137 सीटों पर लड़कर लोजपा(रा) ने 6 प्रतिशत वोट हासिल किया। अगर पार्टी सभी 243 सीटों पर लड़ती को उपलब्धि 1...