भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव व राजद के प्रदेश सचिव डॉ. तिरुपति नाथ यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं का बीते 17 अगस्त से बिहार में शुरू हुआ वोटर अधिकार यात्रा अब जनता की यात्रा में तब्दील हो गयी है। यात्रा में लोग जुड़ते जा रहे हैं और कारवां निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। इसी यात्रा के तहत तेजस्वी यादव और राहुल गांधी 22 अगस्त को भागलपुर-नवगछिया आ रहे हैं। उक्त पदाधिकारीद्वय बुधवार को जिला परिषद कार्यालय के समीप स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि 2020 में एनडीए ने शासन के बल पर सत्ता हासिल की थी। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वोट की चो...