नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- OPPO अपने Reno 15 सीरीज में एक खास स्मार्टफोन Reno 15 Pro Mini को लेकर भारत में धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। जैसा कि लीक रिपोर्ट्स में सामने आया है, यह फोन मिनी फॉर्म फैक्टर के साथ प्रो-लेवल फीचर्स देने का दावा करता है जिसमें आपको 200MP का हाई-रेस कैमरा, MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और 6200mAh बैटरी जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। OPPO Reno 15 Pro Mini फोन में 6.32-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा, जो स्मूद विज़ुअल और रिफ्रेश अनुभव देगा, साथ ही 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आउटडोर विज़िबिलिटी मजबूत रहेगी। Reno 15 Pro Mini में IP66/68/69 रेटिंग जैसी प्रीमियम पावर भी मिल सकती है, जो इसे धूल, पानी और छींटों से सुरक्षित रखती है। Oppo Reno 15 Pro Mini की भारत में कीमत अभिषेक यादव का दावा है कि भारत म...