नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- सबसे पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की बात होती है तो Vivo का नाम जरूर आता है। कंपनी के कुछ प्रीमियम फोन्स वाकई DSLR कैमरा लेवल जैसा फोटोग्राफी अनुभव देते हैं और इनमें से एक पर जबरदस्त छूट मिल रही है। Vivo X300 5G ग्राहकों को तगड़े डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है और प्रीमियम सेगमेंट में यह धाकड़ डील बन गया है। इस फोन पर 7600 रुपये की बड़ी छूट का फायदा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ दिया गया है। Vivo X300 5G के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ZEISS की ब्रैंडिंग वाला 200MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के साथ Vivo ZEISS 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर दिया गया है। इस फोन में 6040mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 90W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट भी मिल रहा है। यह फोन डुअल चिपसेट के साथ बेहतरीन ड...