नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Vivo ने भारत में अपनी V-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V60e लॉन्च कर दिया है। यह फोन डिजाइन, कैमरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन लेकर आया है। कंपनी ने इसे दो प्रीमियम कलर ऑप्शन- Elite Purple और Noble Gold में पेश किया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है, और यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है।कैमरा और AI फीचर्स Vivo V60e में कंपनी का पहला 200MP Ultra-Clear Main Camera दिया गया है, जो Multi-Focal Portraits (85mm तक) सपोर्ट करता है। यह फोन भारत का पहला AI Festival Portrait फीचर लाता है, जो फेस्टिवल्स के कलर और मूड को रियल-टाइम में पहचानकर फोटो को कल्चर और लाइटिंग के हिसाब से इनहांस करता है। इसके अलावा, AI Four-Season Portrai...