नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- OnePlus ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15 और OnePlus 15R लॉन्च किए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 16 की। फिलहाल कंपनी ने तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन OnePlus 16 के बारे में शुरुआती लीक सामने आने लगे हैं। हालिया वीबो पोस्ट से पता चलता है कि OnePlus 16 कुछ बड़े अपग्रेड के साथ आ सकता है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए जानते हैं...OnePlus 16: दमदार डिस्प्ले और कैमरा वनप्लस ने हाल के सालों में धीरे-धीरे रिफ्रेश रेट को बढ़ाया है, जैसे कि OnePlus 15 सीरीज के मॉडल में 165 हर्ट्ज तक। पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक नए लीक के अनुसार, कंपनी अब 200 हर्ट्ज से शुरू होने वाले अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट की टेस...